Kala gond | Dried Gum (100 g)

Original price was: ₹320.00.Current price is: ₹300.00. inc GST

In The BoxPack of1GeneralBrandHUMIC INDIAQuantity100 gTypeDried GumVariantGroundContainer TypePouchModel NameKala gond | Gond Siyah | Pure jadibootiComboNoMaximum Shelf Life12 MonthsAdded PreservativesNoGift PackNoNutrient Contentcalories – 0 in 20 g serving

Category:

Description

काला गोंद के फायदे – Benefits of Kala Gond

नीचे आपको काला गोंद खाने से कौन-कौन से फायदे इंसानी बॉडी को मिलते हैं, इसकी जानकारी दी गई है।

1. वजन घटाए काला गोंद

कुछ लड़कियों ने लगातार 1 महीने तक काले गोंद को खाया था और उन्होंने 1 महीने तक इसे खाने के बाद यह कहा कि इसे खाने से उनकी बॉडी में फैट की कमी उन्होंने महसूस की। इस प्रकार यह माना जा सकता है कि काला गोंद खाने की वजह से बॉडी का मोटापा घटाया जा सकता है। इसके अंदर डाइटरी फाइबर की अच्छी मात्रा उपलब्ध होती है, जो मोटापे को कम करने में सहायक साबित हो सकती है।

2. कैंसर से बचाए काला गोंद

कैंसर का नाम सुनते ही अच्छे अच्छे लोगों की हवा टाइट हो जाती है, क्योंकि इन लोगों को लगता है कि यह एक ऐसी बीमारी है, जो आदमी को तड़पा तड़पा कर मारती है। हालांकि यह सही बात है परंतु इस बीमारी से बचे रहने में ही भलाई है। काले गोंद के अंदर आपको एंटीकार्सिनोजेनिक नाम का तत्व मिल जाता है, जो उन कोशिकाओं पर हमला करने का काम करता है जो कैंसर को पैदा करने के लिए कारण भूत मानी जाती हैं।

3. डायबिटीज में फायदेमंद है काला गोंद

डायबिटीज की समस्या में आदमी की बॉडी में चीनी की मात्रा ज्यादा बढ़ जाती है और अगर उसकी बॉडी में इसकी मात्रा लगातार ज्यादा बनी रहती है, तो यह उसकी जान भी ले सकती है। इसकी मात्रा को कम करने के लिए काले गोंद को खाना चाहिए, क्योंकि यह चीनी की मात्रा को बॉडी में बढ़ने नहीं देता है, साथ ही यह घटिया कोलेस्ट्रोल एलडीएल को भी घटाने का काम करता है।

4. डायरिया के लिए काला गोंद

डायरिया को ठीक करने के लिए आपको सबसे पहले काले गोंद का पाउडर लेना चाहिए और उसके बाद आपको 1 गिलास पानी गर्म करना चाहिए और उसके अंदर ओआरएस भी डालना चाहिए और काले गोंद के पाउडर भी डालना चाहिए और इसे पी जाना चाहिए। यह डायरिया को खत्म करने में सहायक साबित होगा।

5. पेट की परेशानियों को दूर करें काला गोंद

काले गोंद में फाइबर भी पाया जाता है और कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो पेट से रिलेटेड परेशानी जैसे कि गैस और एसिडिटी को खत्म करने का काम करते हैं। इसके लिए आपको दही में मिलाकर के काले गोंद के पाउडर का सेवन करना चाहिए। यह पेट दर्द को छूमंतर करता है।

6. टेंशन दूर करें काला गोंद

इसके अंदर आपको एंटी ऑक्सीडेंट मिल जाते हैं, जो टेंशन को खत्म करने का काम करते हैं।जब कभी भी आप को टेंशन हो तब आपको काले गोंद के पाउडर को हल्दी वाले दूध के साथ मिला करके पी जाना चाहिए। यह आपकी थकान को दूर करते हैं, जिससे टेंशन में कमी आती है और आपको अच्छी नींद भी आती है।

7. दांतो के लिए फायदेमंद है काला गोंद

काले गोंद के अंदर दांतो के अंदर मौजूद बैक्टीरिया का खात्मा करने वाले गुण पाए जाते हैं, जो दांतों में कीड़ा लगने से रोकते हैं और मसूड़ों की सूजन को भी यह घटाने का काम करते हैं। इसके लिए आपको काले गोंद के पाउडर का कुल्ला करना चाहिए।

8. काला गोंद एग्जिमा के लिए

इसमें पाया जाने वाले एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणएग्जिमा को भी खत्म करने का काम करता है। आप काले गोंद का इस्तेमाल एग्जिमा की ट्रीटमेंट करने के लिए कर सकते हैं। इसके अंदर कुछ ऐसे गुण होते हैं, जो इंफेक्शन से आपकी बॉडी को बचाने का काम करते हैं।

9. घाव ठीक करे काला गोंद

अगर आपकी बॉडी में कोई छोटा मोटा कट का निशान आ गया है, तो उसे ठीक करने के लिए आपको काले गोंद के पाउडर का पेस्ट बनाकर के कट वाली जगह पर लगाना चाहिए। इसके अंदर मौजूद एंटीसेप्टिक गुण छोटे-मोटे कट के निशान को सही करने का काम करते हैं।

10. चेहरे के लिए काला गोंद

कुछ महिलाओं ने इस बात को स्वीकार किया है कि चेहरे पर कसावट लाने के लिए काले गोंद का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह चेहरे के रोम छिद्रो को खोलता है और चेहरे को टाइट करने का काम करता है। इसके अलावा यह चेहरे की अन्य छोटी-मोटी प्रॉब्लम को भी खत्म करता है।

Additional information

Weight 100 g
Dimensions 8 × 7 × 12 cm

Related products